How To Sell Your Product Online / आपका उत्पाद ZNINDIA पे कैसे बेचे

May 09, 2021
विक्रेता / Seller
How To Sell Your Product Online / आपका उत्पाद ZNINDIA पे कैसे बेचे
बिजनेस करना एक बात होती है, स्मार्ट तरीके से ऑनलाइन बिजनेस करना एक अलग बात होती है। यह कल्पना करना कितना खुबसूरत है कि आप कोई प्रोडक्ट या सामान बेचना चाहे और बिना अधिक भागादौड़ी और बिना महंगी जगह पर खोले आपके सामान/प्रोडक्ट की बिक्री हो जाए। आपके कम्पूटर या मोबाइल फोन पर ऑर्डर मिल जाए और आप अपने प्रोडक्ट को डिलीवरी बॉय के जरिए ग्राहक पर पहुंचवा दे।
इस प्रकार के व्यापार को ऑनलाइन बिजनेस कहते हैं। इस तरह से बिजनेस सबसे पहले अमेरिका में शुरू हुआ, फिर धीरे – धीरे यह भारत में अपना प्रभाव स्थापित करना शुरू किया, वर्तमान में तो भारत की खरीदारी का लगभग 40 प्रतिशत के आसपास बिक्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हो रही है।
भारत में ऑनलाइन कारोबार निरंतर बढ़ ही रहा है। इस प्रकार के बिजनेस से 3 प्रकार के लोगों को सीधा लाभ हो रहा है। पहले वह लोग, जो सामान बनाते है या बेचना चाहते है, दुसरे वह लोग जो घर बैठे सामान प्राप्त कर लेना चाहते है और तीसरा वह तबका जो डेलिवरी बॉय के रूप में कार्य कर रह है! इस तरह यह बिजनेस मुनाफे के साथ ही साथ अन्य लोगों के रोजगार का भी साधन है। इस ब्लॉग में समझेंगे की कैसे आप भी ऑनलाइन तरीके से अपने प्रोडक्ट/सामान की बिक्री कर सकते है।
ऑनलाइन व्यापार, इंटरनेट आने बाद खरीदारी और सामान सेलिंग का एक बेहतरीन अनुभव है। ऑनलाइन बिजनेस में सभी काम जैसे सामान ऑर्डर करना, सामान का ऑर्डर प्राप्त करना, सामान के मूल्य का भुगतान का करना और भुगतान प्राप्त करना, सभी कुछ ऑनलाइन ही होता है। उदारहण के रूप में हम प्रसिद्ध ऑनलाइन कंपनियों जैसे, फ्लिपकार्ट, अमेज़न, जेड इंडिया इत्यादि का नाम ले सकते है
अब आप भी चाहते है ऑनलाइन प्रॉडक्ट सेल करना तो अपप्के पास 2 विकल्प है 
1) आप अपनी खुद की एक वैबसाइट बनाइये 
      चलिये जानते है की अपनी वैबसाइट बनाने के लिए क्या क्या चाहिए 
  1. वैबसाइट के लिए सबसे पहले आपको एक domain name (वैबसाइट का नाम ) जिसका खर्च एक साल का करीब  1 हजार होता है 
  1.  hosting आपकी वैबसाइट जहा से चलेगी या आपकी वैबसाइट का स्टोरेज जिसका खर्च कम से कम 3 हजार साल का होता है 
  1. अब आपको एक वैबसाइट डेवलपर चाहिए इसके खर्च का अंदाजा लगाना मुस्किल है क्यूकी आप डेवलपर से कितना काम करवाएँगे खर्च उतना बढ़ेगा जैसे एक icon या बैनर से लेकर  वैबसाइट के डिजाइन तक का खर्च 
2) आप अपना प्रॉडक्ट किसी शॉपिंग वैबसाइट के द्वारा भी बेच सकते जैसे amozone flipkart, indiamart  और भी कई वैबसाइट है जहा से आप अपना प्रॉडक्ट ऑनलाइन सेल कर सकते है लेकिन इन वैबसाइट की कुछ अपनी पॉलिसी होती है जिसके तहत आपको सब कुछ करने की छूट नहीं मिलती है जैसे आपका मोबाइल नंबर आपके  ग्राहक को दिखाई नहीं देगा प्रॉडक्ट खरीदने से पहले ग्राहक आपसे संपर्क नहीं कर सकता 

Recent Posts

All categories
Flash Sale
Todays Deal